माध्यमिक विद्यालयों का भी समय बदला



लखनऊ। प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के समय में भी 15 फरवरी से बदलाव कर दिया गया है। मौसम के मिजाज में हो रहे तेजी से परिवर्तन को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने यह निर्णय किया है। सोमवार को इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से प्रदेश के सभी बोर्डों के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि मौसम में बदलाव को देखते हुए सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं का समय 15 फरवरी से प्रात 8.50 बजे से दोपहर 2.50 तक संचालित किये जायें।

उल्लेखनीय है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण बीती चार जनवरी से प्रदेश के सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर के तीन बजे तक कर दिया गया था।