शिक्षक, कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन मांगी




लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) के गुरुवार को आयोजित मंडलीय सम्मेलन में शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन और समाप्त किये गये भत्तों की बहाली की मांग रखी। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के पदाधकारियों ने पांच सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा है। एस-4 के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मांगों के निराकरण न होने पर प्रदर्शन करेंगे।