लखनऊ। सोमवार 19 फरवरी से उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आएगा।
22 फरवरी तक पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की भी आशंका है। 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं।