लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षक शिथिलता बरत रहे हैं। परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों के जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वह संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार को सरोजनी नगर के विक्रमशिला ज्ञान मंदिर, लिटिल एंजेल इंटर कॉलेज, प्रेजेंट डे एकेडमी और गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कॉलेज, बंथरा स्थित कमल देल्ही कॉलेज, काकोरी के सेंट बिलाल हाई स्कूल, ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मौदा के रामकृष्ण विद्यावती कॉलेज के दो दर्जन शिक्षकों को नोटिस दी है कि ज्वानिंग दें नहीं तो मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।