शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने पर किया जा रहा विचार


शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने पर किया जा रहा विचार सचिव यूपी बेसिक शिक्षा परिषद । शुक्रवार दिनांक 2फरवरी 24 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के संघठन मंत्री श्री शिवशंकर सिंह जी की टेलीफोन पर वार्ता हुई। संघठन मंत्री जी ने पूर्व के वतव्य पर सचिव साहब को ध्यान दिलाया। सचिव साहब ने हाल ही में कोर्ट ऑर्डर की चर्चा की।




उन्होंने इसे अप्रत्याशित बताया। संघठन मंत्री जी ने कहा कि प्रमोशन पर stay नहीं हैं। आप कर सकते हैं इस पर उन्होंने कहा कि शासन से वार्ता कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। सचिव साहब से कहा कि आपकी टेबल पर सभी शासना देश रुक जाते है उनकी पालना लचर हो जाती है। इस पर उन्होंने कहा कि हमने शिक्षकों के हित के लिए बहुत कार्य किया है।


अभी जिलों में पारस्परिक कराया है। नई नियुक्तियां की है आदि।RSM दुबारा बात करेगा ज्ञापन आदि के द्वारा फिर से शासन का ध्यान समस्या समाधान के लिए याद दिलाया जायेगा। धन्यवाद। जय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश