*अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण*
*आज माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में कोर्ट नम्बर 36 में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी जी की कोर्ट में हमारे केस की सुनवाई हुई। इस सुनवाई में हमारे अधिवक्ताओं द्वारा हमारी रिलीविंग को रोके जाने के सम्बंध में शानदार बहस की गयी।*
*_सरकारी वकील द्वारा समय मांगे जाने पर कोर्ट द्वारा 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार समय दिया गया।_*
*यह भी निर्देशित किया कि अगली डेट में यह भी बताया जाए कि हमारी रिलीविंग के मामले में क्या किया जा रहा है।*
*कुल मिलाकर आज का दिन अपने केस के लिए सकारात्मक रहा।*
शेष आर्डर आने पर...
आपका साथी
निर्भय सिंह🙏🙏🙏
*सादर धन्यवाद*