एक ही जगह बीमा खरीद व बेच सकेंगे, मसौदा नियम जारी


नई दिल्ली। बीमा नियामक इरडा ने ऑनलाइन बीमा बाजार बीमा सुगम की स्थापना के लिए मसौदा नियम जारी कर दिए हैं। इरडा 2047 तक ह्यसभी के लिए बीमाह्ण का लक्ष्य लेकर चल रही है। अभी भारत दुनिया में 10वां सबसे बड़ा बीमा बाजार है, इस लक्ष्य के साथ इसे छठवां बड़ा बाजार बनाना है। इसे लेकर कई महीनों से बीमा सुगम पोर्टल पर काम चल रहा है।


बीमा सुगम के माध्यम से पॉलिसी सर्विसिंग, दावा निपटान और शिकायत निवारण आसान होगा। बीमा सुगम बीमाकर्ताओं, पॉलिसीधारकों और मध्यस्थों को एक सामान्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाएगा। बीमा सुगम की शेयरधारिता जीवन बीमा, सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं के बीच होगी। यह एक तरीके से गैर-लाभकारी कंपनी होगी। इसमें नियंत्रण हिस्सेदारी रखने वाली कोई एकल इकाई नहीं होगी। इसमें इरडा से दो बोर्ड सदस्य होंगे।

यह इंश्योरेंस इंडस्ट्री का यूपीआई होगा आईआरडीए के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने पिछले साल जून में बीमा सुगम को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स की चिंताएं दूर करने की कोशिश की थी।