पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन करेंगे कर्मी


लखनऊ। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन बहाली समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 19 फरवरी को मुख्य द्वार पर सभा कर मांगों के प्रति सरकार को याद दिलाएंगे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने कई जिलों के साथियों से विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला किया है। उन्होंने बताया कि 12 बजे से यह सभा शुरू की जाएगी।




उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए पिछले साल राज्य सरकार और शासन का ध्यान दिलाने के लिए कार्यबंदी कर चेताया गया था। इसके बाद भी कोई फैसला न हो सका।