विधान परिषद में शनिवार को शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार के रुख से सात अगस्त, 1993 से 30 दिसंबर, 2000 तक नियुक्त शिक्षकों व उनके परिवार में घोर निराशा है। इन शिक्षकों को जान बूझकर नियमितीकरण से वंचित कर दिया गया है जबकि इन शिक्षकों को विनियमितीकरण संबंधी अधिनियम संख्या 07 में विनियमित करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। ऐसे शिक्षकों की संख्या सैकड़ों में ही है लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।