शाहजहांपुर, लाख कोशिश कर ली जाएं लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में बाबुओं के सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बाबुओं के पटल पर जीपीएफ, एरियर भुगतान सहित कई फाइलें महीनों से पेंडिंग पड़ी हैं। शिक्षक पढ़ाने के बाद दोपहर से बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत कई शिक्षकों की जीपीएफ से ऋण लेने की फाइलें कई महीने से बाबू के पटल पर पेंडिंग होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने नाराजगी जताई और पदाधिकारियों साथ वित्त एवं स्वास्थ्य लेखाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द भुगतान कराने की मांग की है। शिक्षकों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि वेतन बहाल न होने पर शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। शिक्षकों के पदाधिकारियों ने बताया लंबे समय तक फाइल बाबू के पटल पर रखी रहती है, हर बार कहने के बाद भी काम नही होता है।