ATM बदलकर प्रधानाध्यापिका से 1.8 लाख की जालसाजी


बड़हलगंज। इलाके के तिहा मुहम्मदपुर निवासी प्रधानाध्यापिका पुष्पा राय का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने दो दिन में आठ बार में एक लाख आठ हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुष्पा राय ने बताया कि 03 फरवरी की शाम बड़हलगंज स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गई थी। एटीएम केबिन में पासवर्ड डालने पर एरर आने पर मेरे पीछे खड़े एक व्यक्ति ने धोखे से मेरा पिन नंबर जानकर मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया। उसके साथ एक महिला भी थी। जिसने मेरा एटीएम कार्ड बदलने में उसका सहयोग किया।

तीन फरवरी को ही तीन से चार बजे के बीच में चार बार 10-10 हजार व पांचवीं बार में एक साथ 40 हजार एटीएम से ही मेरे खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। पुनः चार फरवरी को सुबह आठ से नौ बजे के बीच दो बार 10-10 हजार व तीसरी बार साढ़े आठ हजार निकाल लिए गए।