सोमवार से परिषदीय विद्यालयों का समय 9 से 3
महोदय
उपर्युक्त विषयक परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/39628-723/2023-24 दिनांक 18.01.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर की सम्भावना के कारण दिनांक 23.01.2024 से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक समय अग्रिम आदेश तक प्रातः 10 से अपरान्ह 03 बजे तक होगा, के निर्देश दिये गये थे।
अवगत कराना है कि दिनांक 12.02.2024 से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय परिषद के पत्रांक बे०शि०प०/36703-876/2023-24 दिनांक 29.12.2023 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संचालित किये जायेंगे।