प्रयागराज, । सूबे के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व निभा रहे 62 प्रधानाध्यापकों तैनाती मिल गई है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें 14 महिला और 48 पुरुष शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना नवीन समायोजित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें। कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में अनुशासनहीनता मानी जाएगी। उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
पीसीएस-2021 के आधार पर लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 30 सितंबर को ओपन काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापन की कार्यवाही शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए थे। शिक्षकों के प्रधानाचार्य के पद पर ज्वाइनिंग के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की गई थी।