दिवंगत शिक्षक के परिवार को 60 लाख का सहयोग


बस्ती, टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने अपने एक दिवंगत सदस्य के नामिनी के खाते में लगभग 60 लाख रुपये का भुगतान किया है। टीम के जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गौर ब्लॉक में तैनात शिक्षक व्यास चंद्र का निधन हो गया था।



टीएससीटी के प्रदेशभर के सदस्यों ने उनकी पत्नी के खाते में 30-30 रुपये का सहयोग ऑनलाइन माध्यम से भेजा। टीम में सक्रिय सदस्यों की संख्या लगभग दो लाख की है। जिला प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि टीएससीटी
पूरी पारदर्शी व्यवस्था को अपनाते हुए भुगतान करती है। जिला सह संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश से छह दिवंगत शिक्षकों को सहयोग प्रदान किया गया है। गौर ब्लॉक के उच्च प्राइमरी स्कूल भरवलिया में तैनात रहे शिक्षक व्यास चंद्र के परिजनों को करीब 60 लाख की बड़ी राशि सहयोग के तौर पर प्रदान की गई है।