शिक्षक से 37.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज


कौशांबी। दिल्ली मंडोली के शिक्षक रविंद्र कुमार से वैशाली के एक शॉपिंग टावर में दो लोगों ने दुकान बेचने के बहाने 37.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उन्होंने बैनामा नहीं करने पर दोनों से रकम वापस मांगे तो आरोपियों ने मारने की धमकी दी। कौशांबी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2021 में विजय बहादुर थापा और नयन बहादुर थापा ने उन्हें वैशाली के एक शॉपिंग टावर में दुकान दिखाकर 37.50 लाख रुपये में सौदा किया था। उन्होंने बातचीत के बाद दोनों को अलग-अलग मद में पूरी रकम दे दी। उनका आरोप है कि रुपये देने के बाद जब उन्होंने दोनों ने दुकान का बैनामा करने के लिए कहा तो वे टालने लगे। वह लगातार दोनों पर दबाव बनाने लगे तो आरोपियों ने दूसरे लाेगों को कब्जा दे दिया। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि लेन-देन और दस्तावेज की जांच की कार्रवाई होगी।