अटल आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश पत्र वितरण शुरू, परीक्षा 25 को


, अयोध्या : रुदौली के अमराई स्थित अटल आवासीय

विद्यालय में कक्षा छह व नौ की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो गया है। उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को पंजीकृत डाक से उनके पते पर भेजा जा रहा है।

मोबाइल पर भी सूचना दी जा रही है। इससे संबंधित जानकारी सिविल लाइन में खपराडीह स्थित श्रम कार्यालय से की जा सकती है। कक्षा छह व नौ में 140- 140 सीटें हैं, जिनमें आधी सीट छात्राओं के लिए है। इनमें दिव्यांग, कोरोना से अनाथ व अन्य सीटें आरक्षित कोटे में हैं। दोनों कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए 822 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। प्रवेश परीक्षा 25 फरवरी को दिन में 11 बजे मंडल के सभी जिलों में अलग- अलग परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी।