पेटीएम फास्टैग पर रोक, 2.4 करोड़ लोगों की बढ़ीं मुश्किलें: ऐसे करा सकते हैं फ़ास्टटैग पोर्ट


अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ा है तो 29 फरवरी के बाद टोल प्लाजा पर भुगतान करने में दिक्कत आ सकती है। इसकी वजह... भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बाहर कर दिया है। इस सख्ती का असर पेटीएम फास्टैग इस्तेमाल करने वाले 2.40 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा।



एनएचएआई की टोल संग्रहण इकाई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लि. (आईएचएमसीएल) ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें 32 अधिकृत बैंकों से 'फास्टैग' सेवाएं लेने की सलाह दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम इस सूची में नहीं है। जानकारों का कहना है, जिनके पास पेटीएम फास्टैग है, उन्हें उसे सरेंडर कर अधिकृत बैंक से नया फास्टैग खरीदना होगा।

आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया पर 32 अधिकृत बैंकों की सूची साझा कर कहा, वह आरबीआई के निर्देशों के तहत यूजर्स को नवीनतम 'फास्टैग' केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आईएचएमसीएल ने 19 जनवरी को लिखे पत्र में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नया फास्टैग जारी करने से रोक दिया था।

32 अधिकृत बैंक
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, साउथ इंडियन बैंक, पीएनबी, एसबीआई, यूनियन बैंक व यस बैंक समेत अन्य


पेटीएम का मुख्य खाता अब एक्सिस बैंक के साथ

पेटीएम ने अपना नोडल (मुख्य) खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है। पेटीएम का नोडल खाता मास्टर खाते की तरह है, जिसमें उसके ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान होता है।


08 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स हैं देशभर में
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, देश में आठ करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स हैं। इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बाजार हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है। यानी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास करीब 2.40 करोड़ फास्टैग यूजर्स हैं।

ऐसे निष्क्रिय करें पेटीएम फास्टैग

■ फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें। यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालें।

■ अब फास्टैग नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें।
■ पेज नीचे स्क्रॉल कर हेल्प एंड सपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें। फिर 'नीड हेल्प विद नॉन- ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज' पर टैप करें।
■ फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुड़ी क्वेरीज चुनें। यहां 'आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग' विकल्प चुनें और आगे के निर्देशों का पालन करें।


ऐसे करा सकते हैं पोर्ट

■ पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट कराने के लिए उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन करें, जिसमें आप फास्टैग हस्तांतरित कराना चाहते हैं।

■ उन्हें अपने वाहन पंजीकरण समेत अन्य जानकारियां मुहैया कराएं। इसके बाद फास्टैग पोर्ट हो जाएगा।