अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह जनवरी, 2024 (1/2 माह) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध मे


अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह जनवरी, 2024 (1/2 माह) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध मे

कृपया उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गु०वि० / अंश०अनु०/मानदेय /13068/2023-24 दिनांक-29 जनवरी, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह दिसम्बर, 2023 की धनराशि की लिमिट निर्धारित की गयी है।


अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या-1281/68-5-2022-193/2021 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक:15 जून, 2022 द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के संविदा अवधि एवं नवीनीकरण प्रक्रिया सम्बन्धित शासनादेशों में संशोधन किया गया है। शासनादेश दिनांक 15 जून, 2022 द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों को रात्र में पूर्व की भाँति अधिकतम 11 माह का मानदेय देय होगा। अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा अवधि 16 जून से 31 मई तक होगी किन्तु उक्त अवधि में शीतकालीन अवकाश को संविदा अवधि में आगणित नहीं किया जायेगा और न ही उक्त अवधि का मानदेय देय होगा।

तत्कन में अंशकालिक अनुदेशक नानदेय माह जनवरी, 2024 (1/2 माह) की धनराशि (रू0 4500/- प्रति अंशकालिक अनुदेशक की दर से) कुल रू0 1135.035 लाख (रू0 11 करोड़ 35 लाख 03 हजार 05 सौ मात्र) की धनराशि संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा चुकी है। तद्नुसार पी०एफ०एम०एस० पर आहरण एवं व्यय की सीमा (Limit) निर्धारित की जाती है।

उपर्युक्त के अनुसार माहवार मानदेय का भुगतान अंशकालिक अनुदेशकों के खारों में पी०एफ०एम०एस० प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने तथा प्रतिमाह व्यय / अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करते हुए प्रबन्ध पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।