प्रदेश के 17 जिलों में दस से फाइलेरिया से बचाव अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग भी करेगा अपना सहयोग


लखनऊ : प्रदेश में 17 - जिलों में फाइलेरिया (हाथीपांव)


से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। दस फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड चलाया जाएगा। टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवाएं खिलाएंगी। बांदा, अमेठी, बलिया, - बरेली, - जौनपुर, - लखनऊ, आजमगढ़, बाराबंकी, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, - उन्नाव, सोनभद्र व वाराणसी में फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी। यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें गठित की - जा रही हैं।


फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर - के काटने से होता है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें दवा खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा। है, ताकि वह इस रोग से बच सकें। संयुक्त निदेशक (फाइलेरिया) डा. रमेश सिंह ठाकुर के मुताबिक दवा खिलाने के लिए बनाई गईं स्वास्थ्य टीमों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह टीमें लोगों को अपने सामने ही - फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाएंगी। यह मच्छर जनित रोग कभी भी किसी को हो सकता है और इसके
लक्षण दस से 15 वर्ष बाद दिखाई देते हैं। प्रदेश में अभी इससे 1,19,304 पीड़ित हैं और 50 जिले इससे प्रभावित हैं। रामपुर को पिछले वर्ष फाइलेरिया मुक्त घोषित किया गया था। अब अंबेडकर नगर, जालौन, मऊ, भदोही, चित्रकूट, अयोध्या व महोबा फाइलेरिया से मुक्त होने वाले हैं। नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) की रिपोर्ट के आधार यहां एमडीए राउंड नहीं चलेगा। आगे एक और मूल्यांकन के बाद इन्हें फाइलेरिया मुक्त घोषित किया जाएगा।