UPPSC आयोग की वेबसाइट का सर्वर धड़ाम


। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के ऑनलाइन आवेदन के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट का सर्वर तीन दिन से बैठा हुआ है। इसके चलते प्रतियोगी छात्र परेशान हैं। पिछले तीन दिन से अभ्यर्थी अपनी ऑनलाइन फीस और फॉर्म जमा करने के लिए साइबर कैफे का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि आयोग ने साफ किया है कि पहले ही समय रहते आवेदन का सुझाव दिया गया था।


अभ्यर्थियों का कहना है कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार थी। शनिवार और रविवार को एसबीआई का पोर्टल बंद होने के कारण ऑनलाइन फीस जमा नहीं हो सकी। आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग को ई-मेल करके अपनी समस्या बताई तो आयोग की तरफ से उनके मोबाइल पर संपर्क कर उसका निस्तारण भी कराया गया। आयोग की वेबसाइट पर ट्रैफिक (दबाव) का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 24 घंटे में 20 हजार से अधिक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) जारी किए गए हैं। 28 जनवरी की शाम तक जारी ओटीआर नंबर की संख्या 1791554 थी जो 29 जनवरी की शाम को 1813559 हो गई। दो जनवरी को आयोग की ओर से जारी ओटीआर की संख्या 16,06,555 थी।