*हमारी बेटियां हमारा गौरव, यह सिद्धांत इस चयन प्रक्रिया से सिद्ध हो रहा है 167 चयनित अभ्यर्थियों में 84 महिलाएं हैं जो लगभग 33.46% है जो महिला सशक्तिकरण का अप्रतिम उदाहरण है।।*
*उत्तर प्रदेश का हर जिला इस चयन प्रक्रिया में गौरव के साथ अपना प्रतिनिधित्व कर रहा है..*
*पी0सी0एस0 परीक्षा 2023 के सम्बन्ध में विवरण~*
1.पंजीकृत अभ्यर्थी-5, 65,459
2.प्रारम्भिक परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी-3,45,022
3.मुख्य परीक्षा हेतु सफल अभ्यर्थी -4047
4.अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी-251
पुरूष-167, महिला-84
5.कुल चयनित अभ्यर्थियों में ओबीसी- 77, एससी- 55, एसटी- 02
6.टॉप 10 अभ्यर्थियों में पुरूष- 08, महिला-02
7.टॉप 20 अभ्यर्थियों में पुरूष-13, महिला-07
8.चयनित कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत- 33.46
9.*कितने माह में चयन पूर्ण हुआ- 08 माह 09 दिन*
10.कुल चयनित अभ्यर्थियों में जनपदों का प्रतिनिधित्व-68
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि-14.05.2023 और अंतिम चयन परिणाम घोषित करने की तिथि-23.01.2024
सभी को शुभकामनाये।
PCS फाइनल रिजल्ट