लखनऊ। उप्र. विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश भारतीय ने बैठक कर चिंता जताई कि विद्यालयों के अनुदान समेत कई योजनाएं प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू नहीं हो पा रही हैं। शासन प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है। रामनरेश ने कहा कि प्रदेश के 24000 विद्यालय, 5000 संस्कृत विद्यालय, मदरसा व तमाम एनजीओ से संगठन का संवाद स्थापित हो रहा है।
संवाद में पं. दीन दयाल उपाध्याय समग्र शिक्षा योजना बनाने, निजी प्रबंधतंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों को अनुदान देने से संबंधित कार्यवाही लंबित , संस्कृत विद्यालयों को अनुदान, मदरसों का आधुनिकीकरण पर लगाने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।