28 January 2024

लेखपाल के रिक्त पद भरने की मांग



प्रयागराज। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने लेखपाल के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर शनिवार को आजाद पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों का कहना है कि लेखपाल भर्ती का रिजल्ट 30 दिसंबर को घोषित किया गया है।
इसमें 253 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सम्मिलित किया गया तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण 188 पदों को कैरी फॉरवर्ड किया गया है। बहुत से चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार न ग्रहण करने से बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। इस अवसर पर शिव कुमार पांडेय, बृजेश, ममता पांडेय, प्रभात आदि मौजूद रहे।