आगरा में एक 12वीं में पढ़ने वाले छात्र अपने ट्यूशन टीचर और दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. साथ पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अनमोल के साथ किस तरह की ब्लैकमेलिंग हो रही थी.
उत्तर प्रदेश के आगरा में 12वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें बच्चे ने लिखा है कि मुझे माफ करना, मेरे छोटे भाई को प्यार देना और उसे खूब पढ़ाना.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि छात्र अपने ट्यूशन टीचर और दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. यह घटना थाना शमसाबाद के गांव गोपालपुरा की है. 19 साल के अनमोल झा पिछले काफी समय से परेशान था. अनमोल के दादा राम खिलाड़ी ने बताया कि उनका पोता 5-6 दिन से गुमसुम और परेशान था. पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया था.