शिक्षक विधायक को बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, एडीओ को नोटिस


कारण बताओ नोटिस


दिनांक 22.01.2024 को जनपद अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने के दृष्टिगत उक्त प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखने हेतु श्री उमेश द्विवेदी शिक्षक विधायक पौराणिक स्थल घुश्मेश्वरनाथ धाम में उपस्थित हुये। आप द्वारा उनके बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी थी। जिसके कारण माननीय शिक्षक विधायक जी एवं

भाजपा कार्यकर्ताओं को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण खड़े होकर देखना पड़ा। उपरोक्त से स्पष्ट होता है कि आप द्वारा शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही /शिथिलता बरती गयी। क्यों न उक्त आरोप में आपके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाय।

अतः आपका माह जनवरी-2024 का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करते हुये निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में अपना लिखित स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।