हरगांव (सीतापुर)। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के समय अफसरों के सामने छात्राएं रोने लगीं। छात्राओं ने कहा सर, भीषण ठंड में छुट्टी करा दीजिए। माता-पिता के साथ छुट्टी मनाना चाहती हूं। अफसरों ने छात्राओं के आंसू पोंछे। डीएम तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर शनिवार को अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा, बीईओ रमाकांत मौर्य व सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा जांच करने पहुंचे थे। छात्राओं ने अधिकारियों से कहा कि दिवाली के बाद से वह अपने घर नहीं गईं हैं।
सर्दी की छुट्टियां वह अपने माता-पिता के साथ बिताना चाहती हैं। इस दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई। अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी छुट्टी की मांग जिलाधिकारी के पास पंहुचाएंगे। इस दौरान वार्डेन सरोजनी चौहान से अफसरों ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। अफसरों ने विद्यालय के दस्तावेज चेक किए