हाईस्कूल में विषय नहीं, शिक्षकों की होगी भर्ती



प्रयागराज । यूपी बोर्ड ने टीजीटी बायो की अर्हता में संशोधन तो कर दिया है लेकिन हाईस्कूल स्तर पर यह विषय पढ़ाया ही नहीं जाता। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2000 से पहले ही हाईस्कूल स्तर पर जीव विज्ञान को समाप्त कर दिया था।



 इसी के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 12 जुलाई 2018 को टीजीटी जीव विज्ञान 2016 की भर्ती निरस्त कर दी थी। तत्कालीन बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने अर्हता में संशोधन का प्रस्ताव भी भेजा था। लेकिन अर्हता में संशोधन नहीं हुआ और बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड को टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा करानी पड़ी थी।