लखनऊ। प्रदेश में केन्द्र के सहयोग से चल रही मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षकों को बकाया मानदेय भुगतान को लेकर असमंजस खत्म हो गया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को विभागीय अफसरों को निर्देश दिए हैं कि इन शिक्षकों के मानदेय भुगतान के संबंध में कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।