*आज लखनऊ में राहुल पाण्डेय की याचिका की सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से एफिडेविट दाखिल कर बताने को कहा है (कि आप किन पर TET लगा रहें है किसको TET से छूट दे रहे ये स्पष्ट रहे) सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट मे स्पष्ट किया हम याचिका के निस्तारण तक हम कोई भी पदोन्नति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ायेंगे, बाकी विरोधी टीम कोर्ट से पूरी प्रक्रिया पर स्टे हेतु प्रयास किया,परन्तु हमारे जोरदार विरोध से इनका स्टे का सपना साकार नहीं हो पाया, कोर्ट ने मामले मे 22 जनवरी 2023 लगा दी है।*
*विरोधियों की B टीम अवनीश यादव की तरफ से कोर्ट मे कोई भी अधिवक्ता मौजूद नहीं था*।
*आप लोग निश्चिंत रहें ये मुद्दा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है,आपको विश्वास दिलाता हूँ इन विरोधियों के पूरे चक्रव्यूह को ध्वस्त करके 29.07.2011 से पहले नियुक्त गुरूजनों पर TET नहीं लगने दूँगा।*
✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय