दूसरे दिन भी हावी रही गलन, बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल


बरेली। 25 दिनों के शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने लगे हैं पर बच्चे नहीं पहुंच रहे है। बुधवार को भी ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों में कक्षाएं सूनीं रहीं। सिस्टम को भले ही ठंड का एहसास न हो पर बच्चों की सेहत को लेकर अभिभावक फिक्रमंद हैं। शिक्षकों ने बताया कि सर्दी की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।




 कई अभिभावकों ने बच्चों को बीमार होने की बात भी कही। मॉडल कंपोजिट विद्यालय किशोर बाजार, प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज, मॉडल कंपोजिट विद्यालय जसोली, चीनी मिल, हजियापुर, कांकर टोला समेत लगभग सभी जगह यही हाल रहा। प्रभारी बीएसए भानुशंकर गंगवार ने बताया कि तापमान में गिरावट की वजह से बच्चे कम संख्या में आ रहे हैं।


प्राथमिक विद्यालय हजियापुर
स्कूल में 150 से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं पर सुबह महज तीन बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षकोंं ने होमवर्क देकर उन्हें घर भेज दिया। सर्दी की वजह से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं हैं। प्रधानाध्यापक दुर्गेश बाबू ने बताया कि अभिभावकों को फोन किया लेकिन तो उन्होंने सर्दी की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने से इन्कार कर दिया।