स्कूल बंदी के आदेश के बाद भी बच्चों को बुलाया स्कूल, नोटिस जारी


आजमगढ़। बंदी के बाद भी बच्चों को स्कूल बुलाना विद्यालय संचालक पर भारी पड़ गया। बीएसए ने आदेश की अवहेलना करने के कारण विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान दो परिषदीय विद्यालय बंद मिले। जहां पर एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। जिसे लेकर बीएसए ने शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।







जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालय 18 से 20 जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद रखे जाने के निर्देश दिए है। साथ ही परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षामित्र और अनुदेशक व अन्य कर्मियों को स्कूल आकर प्रशासकीय कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए हैं। आदेश के बावजूद भी प्राथमिक विद्यालय इटौरा, पल्हनी और कंपोजिट विद्यालय गोधौरा जहानागंज भी बंद पाया गया। इस दौरान एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। इसे लेकर बीएसए ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की है। इसके बाद वह जहानागंज बाजार के पास पहुंचे तभी जीप में बच्चों को बैठे हुए पकड़ा गया। बच्चों से उनके नाम व कक्षा के संबंध में पूछा गया। परिचयन पत्र को भी देखा गया तो उक्त वाहन में शांति निकेतन स्कूल कोल्हूखोर, जहानागंज के यूकेजी से कक्षा-8 तक बच्चे बैठे थे। उक्त विद्यालय द्वारा जारी किए गए बंदी के आदेश की अवहेलना की गई है। जिसे लेकर मान्यता प्रत्याहरण के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।