उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।


विषयः उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति के सम्बन्ध में।


उपर्युक्त विषयक सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांकः बे०शि०प०/ 37251-368/2023-24 दिनांक 29.12.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की पदोन्नति/पदस्थापना शासनादेश संख्या रिट-981/अरसठ-52022-657/2021 दिनांक 20.08. 2022 में दी गयी व्यवस्थानुसार राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिनांक 06.01.2024 के अपरान्ह में सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के अनुक्रम में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जनपद प्रयागराज के जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका की दिनांक 06.01.2024 के अपरान्ह से कार्यालय समग्र शिक्षा, मम्फोर्डगंज, प्रयागराज में सम्पादित की जायेगी।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने विकास खण्ड के समस्त अर्ह शिक्षक/शिक्षिकाओं को अपने स्तर से यह सूचना देना सुनिश्चित करें