11 January 2024

मतदाताओं को दी जाएगी ईवीएम के बारे में जानकारी


लखनऊ। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र बनेंगे। इन केन्द्रों में लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी जाएगी, मशीन कैसे काम करती है। इसमें कैसे वोट पड़ता है, इस बारे में समझाया जाएगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम तथा वीपीपैट से संबंधित जानकारी प्रदान करने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आडियो-विजुल उपकरणयुक्त वाहनों का प्रयोग के निर्देश दिए गए हैं।