लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन 28 व 29 जनवरी को डालीबाग गन्ना संस्थान में 44वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी बब्बू ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आंदोलन पर रणनीति बनाई जाएगी। कार्यवाहक अध्यक्ष इं. मोहन जी श्रीवास्तव ने बताया कि फरवरी 2009 के बाद शेष तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को भी तृतीय समयबद्ध वेतनमान 6600 रुपये दिलाना, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को पूर्वांचल की भांति नियमित सेवा में समायोजित होने तक उनका मानदेय बढ़ाया जाए। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ऊर्जामंत्री एके शर्मा सहित कई अधिकारी शामिल होंगे।