08 January 2024

छुट्टी बढ़ने के कारण शुरू की ऑनलाइन कक्षाएं


प्रयागराज। भीषण ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश बढ़ने के साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होने लगी है। स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है।


सेंट जोसेफ कॉलेज ने पढ़ाई सुचारु रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार की ओर से एलकेजी से आठवीं तक के बच्चों को ऑनलाइन क्लास का टाइम टेबल भेजा गया है। ऑनलाइन कक्षाएं सुबह नौ से एक बजे तक संचालित होंगी। मंगलवार से कक्षा नौ औश्र 11 की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगी। इसी प्रकार महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में भी एक से नौ तक व 11 की ऑनलाइन क्लास सोमवार से शुरू हो रही है।