उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला। कई स्थानों पर घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम रही। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों तक ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 8 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा, ओले पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान राज्य में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी भी जारी की गयी है। मंगलवार 9 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश या बौछारें पड़ने की सम्भावर्ना है। 10 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा।