परिषदीय स्कूलाें में इस बार समय से मिल सकेंगी बच्चों को पुस्तकें

 

बदायूं। परिषदीय स्कूलाें का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर समय से अपडेट होने के चलते इस बार छात्र-छात्राओं को समय से पुस्तकें मिलने की उम्मीद है। शासन स्तर से किताबों को क्रय करने का काम शुरू कर दिया है।



जिले में शैक्षिक सत्र शुरू होने के तीन से चार माह के बाद में परिषदीय के छात्र-छात्राओें को पुस्तकें उपलब्ध हो पाती थी। साथ ही कई बार में इससे भी ज्यादा समय लग जाता था। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। शासन स्तर से प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड कराया गया। ऐसे में जिले में नए शैक्षिक सत्र शुरू होते ही छात्र-छात्राओं को पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएगी। इस संबंध में जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि किताबे मिलते ही उनका वितरण शुरू कराया जाएगा।