शिक्षा की स्थिति खराब हुई तो अधिकारियों पर कार्रवाई : सीडीओ



प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रगति विवरण की समीक्षा की। कहा कि शिक्षा की स्थिति में जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर खराब श्रेणी के अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।


उन्होंने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रगति विवरण की अद्यतन प्रगति हर हाल में 31 जनवरी तक पूरा कर ली जाए। समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आयुक्त सह रोजगार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंता विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे