शिक्षिका को दूसरे समुदाय के छात्र ने चांटे मारे, स्कूल ने किया निष्कासित



मेरठ। स्कूल में अनुशासन से रहने के लिए कहा तो 12वीं के छात्र ने शिक्षिका को चांटे जड़ दिए। स्कूल ने छात्र को निष्कासित कर दिया। लोहियानगर थाने में छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी गई है। छात्र के परिजन अब शिक्षिका से माफी मांग रहे हैं। वहीं, छात्र के दूसरे समुदाय के होने के कारण घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर की शितुक्ष निगम लोहियानगर स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। शिक्षिका ने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट पर ड्यूटी थी। देर से आने वाले बच्चों को लाइन में लगाकर प्रार्थना सभा में भेजा जा रहा था। तभी जाकिर कॉलोनी के छात्र ने तमाचा मार दिया।