प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किसी अन्य माध्यम से छात्रवृत्ति नहीं पाने वाले यूजी-पीजी के मेधावी विद्यार्थियों के लिए मेरिट कम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रारंभ हो गया है। सत्र 2022-23 के ऐसे छात्र जिनके 60 प्रतिशत से अधिक नंबर हैं, वह आवेदन के लिए पात्र हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। इसको लेकर इविवि प्रशासन ने एक प्रोफार्मा भी जारी किया है। इविवि प्रशासन के इस निर्णय से छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को फायदा मिलेगा। आवेदन डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा होगा।