लखनऊ। प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में एककरूपता लाने में जुटी है। इसके लिए शुक्रवार को मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें 94 सर्वोदय विद्यालयों से प्रभारी प्रधानाचार्यों व वरिष्ठ प्रवक्ताओं को शामिल कर कुल 188 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन बैच में पांच से 10 जनवरी तक चलेगा।