गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी निर्माण कार्य 15 फरवरी तक हर हाल में पूरा करा लें। आने वाले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। खाद कारखाना परिसर में
बन रहे सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इस सैनिक स्कूल में कक्षाओं का संचलन शुरू हो जाएगा।