श्री गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक), शिविर कार्यालय (बेसिक), लखनऊ को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ शिविर कार्यालय (बेसिक), लखनऊ में रिक्त अपर शिक्षा निदेशक (शिविर) के पद का अतिरिक्त प्रभार अग्रिम आदेशों तक इस प्रतिबन्ध के साथ दिया जाता है कि इसके लिये उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ता आदि देखनहीं होगा।