कोसीकलां/नंदगांव/ गोवर्धन। नंदगांव विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के 141 शिक्षकों को बुधवार को कृष्णा काॅलेज नंदगांव में समारोहपूर्वक टैबलेट बांटे गए। वहीं गोवर्धन ब्लॉक में 241 शिक्षकों को टैबलेट बांटे गए।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के लिए टैबलेट मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षक समाज का आइना होते हैं, ऐसे में वे ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद शुक्ल ने शिक्षकों को विभाग के निर्देशानुसार गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने की सीख दी।
एआरपी राजेश कुमार, नवीन कुमार, योगेश कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. प्रांशु शर्मा, विनय कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। संचालन राजेश कुमार ने किया। वहीं विकास खंड गोवर्धन में 241 परिषदीय शिक्षकों को विधायक ठा. मेघश्याम सिंह और बीएसए सुनील दत्त ने टैबलेट वितरित किए। बीईओ अविनाश दीक्षित, अरविंद सारस्वत, विकास यादव, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।