निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से पूछे पहाड़े, पढ़वाई किताबें



बांदा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कड़ाके की ठंड व कोहरे के बावजूद परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता परखी। आग ताप रहे कक्षा-तीन व चार के बच्चों से पहाड़े व हिंदी की पुस्तक पढ़वाई। दो अनुपस्थित शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा।

डीएम ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भूरागढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। विद्यालय में कक्षा-3 और 4 के बच्चों से पहाड़ा पूछा और हिंदी की किताब पढ़वाकर उनका ज्ञान परखा। विद्यालय के शौचालयों में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। दो शिक्षामित्रों के अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।






ग्राम भुरेडी के रास्ते में गंदगी मिलने और जलनिकासी की व्यवस्था ठीक कराने के लिए प्रधान को निर्देश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरागढ़ में दो शिक्षक अवकाश पर मिले। पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने निर्देश को कहा। प्रधानाध्यापक, बीडीओ बडोखर, बीएसए व प्रधान भी मौजूद रहे।