जनपद में 986 शिक्षकों का होना है प्रमोशन


प्रयागराज में 986 का होना है प्रमोशन


जिले में 986 शिक्षकों का प्रमोशन होना है। ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 958, जबकि नगर क्षेत्र में प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के 28 पदों पर प्रमोशन होना है।
पदोन्नति के लिए पदस्थापन की काउंसिलिंग छह जनवरी को होगी। जिले में मार्च 2009 से नियुक्त शिक्षक 14 साल बीतने के बावजूद पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। जबकि नियमानुसर नियुक्ति के पांच साल बाद प्रमोशन मिल जाना चाहिए था।