दो लाख में से 705 टैबलेट ही उपयोग में, महानिदेशक ने जताई नाराजगी


लखनऊ। दो महीने बाद भी 2.09 लाख में से मात्र 705 टैबलेट ही उपयोग में आ रहे हैं।

दरअसल प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने और शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरित किए गए थे। इनमें से वर्तमान में मात्र 705 टैबलेट ही उपयोग में लाये जा रहे हैं।


स्कूल शिक्षा, महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए सारा ब्योरा तलब किया है। हाल में शिक्षकों के लिए टैबलेट पर चेहरा दिखाकर उपस्थिति लगानेकी व्यवस्था की गई थी। शिक्षकों ने इसका बहिष्कार किया और अभी तक यह व्यवस्था ढंग से लागू नहीं हो पा रही है।