लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के तीन अभ्यर्थियों की तबीयत रविवार सुबह बिगड़ गई। तीनों को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। दो को वहां से छुट्टी दे गई है। ईको गार्डन में भूख हड़ताल के सातवें दिन रविवार सुबह भूख हड़ताल पर बैठे पांच में से तीन अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई।
आंदोलन में शामिल अमरेन्द्र ने बताया कि सुबह तीनों अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा। वह चल भी नहीं पा रहे थे। इसे देखते हुए तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
आंदोलन में शामिल अमरेन्द्र ने बताया कि सुबह तीनों अभ्यर्थियों को कमजोरी के कारण चक्कर आने लगा। वह चल भी नहीं पा रहे थे। इसे देखते हुए तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।