ठंड से प्राथमिक विद्यालयों के 2 विद्यार्थी बेहोश, अस्पताल में भर्ती


ज्ञानपुर। कड़ाके की ठंड पड़ र हही है। दो दिन से दिन में धूप नहीं निकलने से परेशानी और बढ़ गई है। इस बीच शीतावकाश में बंद स्कूल खोल दिए गए हैं। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय घोरहां में कक्षा चार के सोनू नामक छात्र और कंपोजिट विद्यालय कलापुर की कक्षा आठ की छात्रा एकता वर्मा ठंड लगने से बेहोश हो गए। उन्हें शिक्षकों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।




चिकित्सक ने बताया दोनाें की स्थिति में सुधार है। उनका इलाज चल रहा है। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों की देखरेख को खंड शिक्षा अधिकारी को लगाया गया है। शीतावकाश से 23 दिन तक बंद चल रहे परिषदीय विद्यालय मंगलवार को खुल गए पर बच्चाें की उपस्थिति नाम मात्र की हो रही है। अभिभावक ही बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। कुछ बच्चे जिद करके घर से विद्यालय जा रहे तो वह ठिठुरते हुए पहुंच रहे हैं, वह जैसे-तैसे दिन बिता रहे। प्रशासन ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर एक से पांच तक के बच्चों के लिए 11 से तीन व छह से 12 तक के लिए 10 से तीन बजे तक किया है लेकिन यह ठंड बच्चों पर भारी पड़ रही है।