26वें दिन जारी रहा बेरोजगारों का धरना



प्रयागराज। हर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और छह लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने आदि की मांग को लेकर पत्थर गिरजाघर के पास धरनास्थल पर युवा मंच के बैनर तले बेरोजगारों का धरना शनिवार को 26वें दिन जारी रहा। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगारों से 12 जनवरी को युवा दिवस पर धरनास्थल पहुंचने का आह्वान किया है। धरने में राजेश सचान, प्रदीप चौधरी, तेजेश सिंह, विजय, उदय, बृजेश, रमेश आदि शामिल रहे।